जम्मू-कश्मीर वुमन डेवलपमेंट कार्पोरेशन अनंतनाग ने आयोजित किया जागरूकता शिविर - 24x7 News Jammu

top News

Tuesday, April 4, 2023

जम्मू-कश्मीर वुमन डेवलपमेंट कार्पोरेशन अनंतनाग ने आयोजित किया जागरूकता शिविर

जम्मू-कश्मीर वुमन डेवलपमेंट कार्पोरेशन अनंतनाग ने आयोजित किया जागरूकता शिविर, महिला अधिकारों पोषण, स्वास्थ्य और अन्य महिलाओं से संबंधित मुद्दों के महत्व पर वक्ताओं ने की बात

रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग

(Click On Image For Full Video)


जम्मू-कश्मीर वुमन डेवलपमेंट कार्पोरेशन अनंतनाग दवरा नेशनल मनॉरटी डेवलपमेंट एण्ड फाइनैन्स कार्पोरेशन के सहयोग से पोषण पखवाड़ा के तहत आज गवर्नमेंट वुमन कालेज अनंतनाग मे  पोषण गतिविधियों पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जागरूकता शिविर मे बड़ी संख्या मे विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं ने भाग लिया। वुमन डेवलपमेंट कार्पोरेशन अनंतनाग शब्बीर अहमद वानी की अध्यक्षता मे आयोजित किए गए इस कार्यक्रम मे वुमन डेवलपमेंट कार्पोरेशन की उपलब्धियों और योजनाओं पर चर्चा की गई । इस अवसर पर, वक्ताओं ने महिला अधिकारों और कर्तव्यों, महिला पोषण, स्वास्थ्य और अन्य महिलाओं से संबंधित मुद्दों के महत्व पर बात की।

No comments:

Post a Comment

Pages