जम्मू
कश्मीर पूलिस ने अखनुर मे शाहिदो की याद मे आयोजित की क्रिकेट टूर्नामेंट, SP राहूल चाडक ने युवाओ को नशे जैसी बुराईयो से दूर रहने का किया आग्रह
रिपोर्ट: विकास दुबे, अखनूर
जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा युवाओ को खेलों की ओर आकर्षित करने उदेश्य से अखनुर मे आयोजित की जारही क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ । शाहिद पुलिस कर्मियों की याद मे आयोजित की गई क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह मे SP राहूल चाडक मुख्य अतिथी ओर SDM अखनुर आखिल सडोत्रा ओर SDPO अखनुर मोहन लाल शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे । क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ज्योडिया क्रिकेट क्लब ओर सिह क्रिकेट क्लव के बीच बॉय्ज़ हाई सेक्डूरी स्कूल अखनुर मे खेला गया । 20 ओवरो के इस मैच मे सिह क्रिकेट क्लव ने 20 ओवरो मे 99 रन बनाए जिसके बाद ज्योडिया क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवरो मे 100 रन बनाकर टारगेट पूरा किया ओर टूर्नामेंट को अपने नाम कर दिया । इस अवसर पर SP राहूल चाडक ने शहीद पुलिस कर्मियों की शहादत को याद किया ओर युवाओ को नशे जैसी बुराईयो से दूर रहकर खेलों की ओर जाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा समाज से बुराइयों को दूर करने ओर युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रमों को किया जा रहा है ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके ।
No comments:
Post a Comment