देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए महंत रोहित शास्त्री का सम्मान
देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए भाजपा वरिष्ठ नेता एवं पार्षद प्रमोद कपाही जी ने श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के प्रधान महंत रोहित शास्त्री जी को सम्मानित किया।
इस दौरान प्रमोद कपाही जी ने कहा कि अगर हम जम्मूकश्मीर में देववाणी संस्कृत के लिए किये जा रहे सत्प्रयासों में युवाओं के योगदान की बात करें तो एक नाम सबसे सशक्त रूप में हमारे सामने आता है | और वो नाम है जम्मू के युवा संस्कृतज्ञ, देववाणी संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित भाव से प्रयत्नशील, ज्योतिषाचार्य महंत रोहित शास्त्री | उन्होनें संस्कृत भाषा के साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी लोकप्रियता हासिल की है महंत रोहित शास्त्री जी का जीवन धर्म, मानव सेवा को समर्पित है |
इस अवसर पर साहिल शर्मा ने कहा कि शास्त्री जी का जीवन व्यवहारकुशलता व कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान है | समाजसेवा को धर्म का अभिन्न अंग मानने वाले महंत रोहित शास्त्री जी ने समाज के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी कार्य किए और कर रहे हैं | समाज के हितों की रक्षा में उनका योगदान सदैव ही प्रशंसनीय है | राष्ट्र में संस्कृत भाषा को अग्रसर करने में महंत रोहित शास्त्री का समर्पण सुप्रसिद्ध है। युवा पीढ़ी भी महंत रोहित शास्त्री जी का अनुसरण कर प्रदेश एवं राष्ट्र संस्कृति संरक्षण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर बृजेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजेश निश्चल, करण सिंह, राजिंदर गुप्ता, प्रवीण केरनी, चमन लाल, जे एस मन्हास, प्रमोद शर्मा, राकेश गंडोत्रा, ललित खजूरिया, अमित अजरावत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment