बांदीपोरा के हाजिन 224.98 लाख की लागत शुरू हुए विकास कार्य - 24x7 News Jammu

top News

Friday, February 17, 2023

बांदीपोरा के हाजिन 224.98 लाख की लागत शुरू हुए विकास कार्य

बांदीपोरा के हाजिन 224.98 लाख की लागत शुरू हुए विकास कार्य , जल जीवन मिशन के तहत बटागुंड स्कीम का होगा  रेनोवेशन

रिपोर्ट: प्रिंस आयज, बांदीपूरा

(Click On Image For Full Video)


जिला बांदीपोरा के हाजिन मे आज जल जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई स्कीम बटागुंड के रेनोवेशन के कार्य को DDC सदस्य हाजिन-C  फरजील अहमद डार ओर BDC हाजिन नजीर अहमद ने पंचायत प्रतिनिधियों ओर जलशक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ शुरू किया । परिबल हाजिन में आयोजित हुए समारोह मे 224.98 लाख की लागत से पूरा होने वाली इस परियोजना से आस पास के कई क्षेत्रों को लाभ होगा। इस कार्य के शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा की परियोजना के पूरा होने के बाद कई वर्षों से पीने के पानी के लिए आने वाली परेशानिय खत्म होंगी ओर उन्हे पर्याप्त पानी मिलेगा ।

No comments:

Post a Comment

Pages