मेगा सर्विस
डेलीवेरी एण्ड ग्रीवन्स रेडरेससल कैम्प का बिजबेहरा मे हुआ आयोजन, अधिकारियों ने
सुनी लोगों की शिकायतें , कई मामलों का मौके पर ही किया निवारण
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
जिला प्रशासन अनंतनाग द्वारा प्रशासनिक सेवाओं को जनता के द्वार तक ले जाने के उदेश्य से आज तहसील बिजबेहरा के मरहामा मे मेगा सर्विस डेलीवेरी एण्ड ग्रीवन्स रेडरेससल कैम्प का आयोजन किया गया । हायर सेकेंडरी स्कूल मरहामा मे आयोजित हुए इस शिविर मे SDM बिजबेहरा तनवेर अहमद मलिक, तहसीलदार गुलाम रसूल भट, SDPO बिजबेहरा सहित प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर कैम्प मे मजूद अधिकारियों ने लोगों की शिकायतों को सुना ओर राजस्व दस्तावेजों सहित कई मामलों का मौके पर ही निवारण किया ।
No comments:
Post a Comment