पार्षद
प्रीतम सिंह ने वार्ड नंबर 55 के PHE ट्यूबवेल का किया
निरक्षण, अधिकारियों से डेली वेजर कर्मचारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी की
मांग
जम्मू नगर निगम की वार्ड नंबर 55 के पार्षद प्रीतम सिंह ने आज आपनी वार्ड के कई इलाकों मे जाकर PHE विभाग के टूबेवेल का निरक्षण किया ओर वहा पर तैनात विभाग के डेली वेजर कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना । डेली वेजर कर्मचारियों ने टूबेवेल पर उनके लिए सुबिधाओं के अभाव के बारे मे वार्ड नंबर 55 के पार्षद प्रीतम सिंह को अवगत करवाया । कर्मचारियों की समस्या ध्यानपूर्वक सुनने के वाद पार्षद प्रीतम सिंह ने संबंधित अधिकारियों से से डेली वेजर कर्मचारियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही
No comments:
Post a Comment