शिवसेना
ने प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के सरकार के आदेश के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, मनीष
साहनी ने कहा अफसरशाही फरमानों से राहत के लिए प्रदेश मे लोकतान्त्रिक सरकार की हो
बहाली
शिवसेना की जम्मू कश्मीर इकाई ने आज प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के सरकार के आदेश के खिलाफ जनीपुर से लेकर अमफला चौंक तक विरोध मार्च निकाला । शिवसेना की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीष साहिनी के नेत्रत्व मे शैव सैनिकों ने सरकार विरोधी नारेवाजी करते हुए मार्च किया ओर सरकार से जम्मू कश्मीर मे प्रॉपर्टी टैक्स लगाने के आदेश को जल्द रद्द करने की मांग की । इस अवसर पर मनीष साहनी ने कहा की एक तरफ केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने मे पूरी तरह से विफल हुई है वही दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर की सरकार लोगों पर आए दिन नए टैक्स लगाकर प्रदेश के लोगों पर दोहरी मार लगा रही है । मनीष साहनी ने मांग करते हुए कहा की केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर मे चुनाव करवाकर प्रदेश मे लोकतान्त्रिक सरकार की बहाली करे । ताकि जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा चुनी सरकार प्रदेश की बहतरी के लिए काम कर सके ओर प्रदेश के लोगों को अफसरशाही फरमानों से राहत मिल सकें।
No comments:
Post a Comment