प्रॉपर्टी टेक्स के के विरोध में बुलाए बंद का रहा मिला-जुला असर - 24x7 News Jammu

top News

Saturday, March 11, 2023

प्रॉपर्टी टेक्स के के विरोध में बुलाए बंद का रहा मिला-जुला असर

प्रॉपर्टी टेक्स के के विरोध में बुलाए बंद का रहा मिला-जुला असर, जम्मू के बाजारों मे कई दुकाने रही खुली, सड़कों पर चलते रहे वाहन

(Click On Image For Full Video)


केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक अप्रैल से प्रॉपर्टी टेक्स लगाने के सरकार के फैसले के खिलाफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू द्वारा बुलाए गए जम्मू बंद का मिला-जुला असर दिखा । सुबह से ही जम्मू के बाजारों मे कई दुकाने खुली दिखी ओर सड़कों पर यातायात मामूल के मुताबिक चलता रहा । चैंबर की जम्मू बंद की काल को युवा राजपूत सभा, जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट  बार एसोसिएशन जम्मू ,  नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस ,डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी और नेशनल पैंथर्स पार्टी सहित लगभग सभी विपक्षी दलों ने आपना समर्थन दिया था । हालंकी ऑल जेएंडके ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, ने जम्मू बंद को समर्थन नहीं देने का ऐलान कल ही कर दिया था ओर जम्मू बंद की काल से पहले चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू द्वारा उन्हे  विश्वास में नहीं लेने की बात की थी । वही जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट  बार एसोसिएशन जम्मू का  बंद को समर्थन होने के चलते आज जिला न्यायालय मे बकीलों ने अपना कामकाज बंद रखा । आपको बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक अप्रैल से प्रॉपर्टी टेक्स लगना शुरु हो जाएगा ओर प्रशासन ने हाल ही में 1 अप्रैल से नगरपालिका क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टेक्स लगाने की अधिसूचना जारी की।

No comments:

Post a Comment

Pages