अगले महीने से जनता के खुलेगा उत्तर
भारत का यह सबसे बड़ा चिड़ियाघर”जंबू जू “ , उपराज्यपाल ने जम्मू में प्रमुख
परियोजनाओं का किया ऑन-साइट निरीक्षण
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट, श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के निर्माण कार्य ओर उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा चिड़ियाघर”जंबू जू “ के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा । इस दौरान उन्होंने कहा यह परियोजनाए जम्मू शहर के बुनियादी ढांचे की स्थिरता और व्यापार के अवसरों को सुनिश्चित करेगी । उन्होंने कहा की इससे नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। उपराज्यपाल ने कहा कि तवी कृत्रिम झील बनने के बाद जम्मू शहर में पर्यटन को गति मिलेगी। उन्होंने कहा की अधिकारियों को इस प्रतिष्ठित परियोजना के तहत जून महीने तक सरोवर तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वही उत्तर भारत का यह सबसे बड़ा चिड़ियाघर”जंबू जू “ के बारे मे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा की चिड़ियाघर को अगले महीने जनता के लिए खोला जाएगा।
No comments:
Post a Comment