जम्मू-कश्मीर
में चुनाव नहीं कराना अलोकतांत्रिक, सरकार जल्द चुनाव
कराएं: पीरजादा हुसैन
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
नेशनल कांफ्रेंस के नेता ओर पूर्व मंत्री पीरज़ादा हुसैन ने कहा है की उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के आगामी चुनावों के लिए तयार है । आज पत्रकारों से बात करते हुए पीरज़ादा हुसैन ने कहा की नेशनल कांफ्रेंस केवल राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक तहरीक है । जम्मू कश्मीर मे चुनावों को लेकर उन्होंने कहा की भारत के संविधान ने हमे लोकतान्त्रिक तरीके से आपनी सरकार बनाने का अधिकार दिया है ओर चुनावों मे जितनी देरी होगी उतना ही लोगों मे विश्वास कम होगा । पीरज़ादा हुसैन ने कहा की चुनावों को टालने की बात उनकी समझ से परे है ।
No comments:
Post a Comment