डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी ने बीजबेहारा मे किया जागरूकता कार्यक्रम - 24x7 News Jammu

top News

Monday, March 6, 2023

डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी ने बीजबेहारा मे किया जागरूकता कार्यक्रम

डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी ने बीजबेहारा मे किया जागरूकता कार्यक्रम, 200 महिलाओं को उनके कानूनी  अधिकारों के बारे मे किया जागरूक

रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग

(Click On Image For Full Video)


डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी अनंतनाग ने बीजबेहारा प्रशासन के सहयोग से महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकन्डेरी स्कूल बीजबेहारा मे आयोजित किए गए इस जागरूकता कार्यक्रम मे सव जज बीजबेहारा राफिया हसन ओर महिला पुलिस सेल की टीम  ओर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम मे भाग लेने वाली करीब 200 महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया । 

No comments:

Post a Comment

Pages