डिस्ट्रिक्ट
लीगल सर्विसेज़ कमेटी ने बीजबेहारा मे किया जागरूकता कार्यक्रम, 200 महिलाओं को
उनके कानूनी अधिकारों के बारे मे किया
जागरूक
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी अनंतनाग ने बीजबेहारा प्रशासन के सहयोग से महिलाओं के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकन्डेरी स्कूल बीजबेहारा मे आयोजित किए गए इस जागरूकता कार्यक्रम मे सव जज बीजबेहारा राफिया हसन ओर महिला पुलिस सेल की टीम ओर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम मे भाग लेने वाली करीब 200 महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया ।
No comments:
Post a Comment