भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू मे मनाया 44वां स्थापना दिवस, जिला कार्यालय
कच्ची छावनी मे भाजपा नेताओं ने फहराया पार्टी का झंडा
आज भारतीय जनता पार्टी आपना का 44वां स्थापना दिवस मना रही है । आज के ही दिन साल 1980 मे भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी ओर आपने स्थापना के बाद 1984 मे हुए लोकसभा चुनाव मे भाजपा ने मात्र दो ही सीटों पर जीत हासिल की वही भाजपा की संगठन रणनीति ओर कार्यकर्ताओ की कड़ी महनत से 2019 मे हुए लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज की। इस बार यह भाजपा का 44वां स्थापना दिवस है ओर कभी 2 सीटों वाली भारतीय जनता पार्टी आज 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्र, 8 लाख 40 हजार बूथ अध्यक्षों वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। 44वें स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने आपने आधिकारिक ट्वीटर पर लिखा की “भारतीय जनता पार्टी एक दल नहीं, एक विचार है… जिसका ध्येय राष्ट्र निर्माण है, जन कल्याण है।“ भारतीय जनता पार्टी ke स्थापना दिवस पर जम्मू कश्मीर मे भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । पार्टी के जम्मू जिला कार्यालय कच्ची छावनी मे आयोजित किए गए कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष परमौद कपाही , प्रदेश महामंत्री विवोद गुप्ता , युद्धविर सेठी , राजीव चाड़क सहित अन्य नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ओर पार्टी का झंडा फहराया ।
No comments:
Post a Comment