जम्मू कश्मीर मे आतंकवाद अभी पूरी तरह से नहीं हुआ खत्म, लेकिन तेजी
से घट रहा है, DGP दिलबाग सिंह ने कहा नशा आतंकवाद से भी
ज्यादा चुनौतीपूर्ण, रोकने के लिए कर रहे है हर संभव प्रयास
रिपोर्ट: प्रिंस आयज, बांदीपूरा
जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि प्रदेश में आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है, लेकिन यह तेजी से घट रहा है।कश्मीर संभाग के जिला बांदीपूरा के हाजिन मे एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए DGP दिलबाग सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा ड्रोन की मदद से जम्मू कश्मीर मे हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के प्रयासों को सुरक्षाबलों द्वारा विफल किया जा रहा है । उन्होंने कहा की ड्रोन के माध्यम से नकदी, आईईडी, हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के दुश्मनों के मंसूबों को विफल करने में बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में हथियार, पैसा और नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा की नशा आतंकवाद से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण है ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस इस बुराई को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।
No comments:
Post a Comment