हैमलेट शुम्हाल के लोगों ने प्रखंड विकास
कार्यालय खोवेरीपोरा के खिलाफ किया प्रदर्शन, सरपंच ओर BDO की मिलीभगत का लगाया आरोप, जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
जिला अनंतनाग के ब्लॉक खोवेरीपोरा के गाव हैमलेट शुम्हल के लोगों ने सरपंच पर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर के साथ मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करने का कथित आरोप लगाया है । स्थानीय लोगों का कहना है की कुछ दिन पहले उनकी वार्ड के लिए सोलर लाइटे आई थी जिन्हे सरपंच ओर BLW ने आपनी मनमर्जी से आपने चहेते लोगों के घरों मे लगाया जबकि यह लाइटे गलियों ओर सड़कों पर लगनी थी । प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की सरपंच ओर BDO की मिलीभगत से इलाके के विकास कार्यों को नजरंदाज किया गया है ओर विकास कार्यों के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है । गाव हैमलेट शुम्हल के लोगों ने जिला प्रशासन अनंतनाग से मामले मे हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि इलाके के लोगों को इंसाफ मिल सके ओर इलाके का विकास हो सके ।
No comments:
Post a Comment