सांबा पुलिस ने बड़ी
आतंकी साजिश को किया नाकाम, विजयपुर
में AIIMS के पास मिली हथियारों की खेप को किया जब्त
रिपोर्ट: अभिषेक बडियाल, सांबा
जम्मू संभाग के जिला सांबा में आज सुबह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमे सांबा पुलिस ने विजयपुर के रख बरोटिया इलाके में एम्स के साथ लगते क्षेत्र से हथियारों की खेप बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक विजयपुर के रख बरोटिया इलाके में एक संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचना मिलने के बाद SSP सांबा बेनाम तोश के नेत्रत्व मे पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर जाकर संदिग्ध वस्तु को आपने कब्जे मे लेकर उसकी जांच की । जिसके बाद संदिग्ध पैकेट को खोला गया ओर उस मे से तीन पिस्टल, चार ग्रेनेड, छह मैगजीन और 48 राउंड बरामद किए । अंदेशा जताया जा रहा है कि यह संदिग्ध पैकेट सीमा पार से ड्रोन के जरिये गिराया गया है । ओर हथियारों की इस खेप को जम्मू कश्मीर मे आतंकितों के लिए भेजा गया था । पर स्थानीय लोगों ओर पुलिस की सतर्कता से यह हथियार तस्करों के हाथ लगने से पहले पुलिस ने जब्त कर किसी बड़ी साजिश को विफल करने मे सफलता पाई है । वही इसके बाद सारे इलाके मे तलाशी अभियान चलाया गया ओर हाईवे व अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
No comments:
Post a Comment