सांबा में पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन
पेंशन व अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, जिला विकास आयुक्त सांबा को सौंपा
अपनी मांगों का ज्ञापन
रिपोर्ट: अभिषेक बडियाल, सांबा
सांबा में आज पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन व आपनी अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन किया ओर जिला विकास आयुक्त सांबा को आपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। एक्स सर्विसमैन लीग के बैनर तले बड़ी संख्या मे पूर्व सैनिकों का शिष्ठ मंडल जिला आयुक्त सांबा के कार्यालय पहुंचा ओर धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर पूर्व सैनिकों का शिष्ठ मंडल जिला विकास आयुक्त सांबा से मिला ओर उन्हे अपनी लंबित मांगों ओर वन रैंक वन पेंशन मे त्रुटियां दूर करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने कहा की अभी भी वन रैंक वन पेंशन मे जो त्रुटियां हे प्रशासन जलद उन्हे खत्म करें ओर जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment