युद्धवीर सेठी ने किरायेदारों के साथ कस्टोडीअन के अधिकारियों की मुलाकात, कहा अधिकारियों ने कोई भी आदेश नहीं किया जारी, लोगों को डरने की नहीं जरूरत
कस्टोडीअन विभाग के किरायेदारों के एक प्रतिनधि मण्डल ने आज जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी के साथ कस्टोडीअन जनरल के कार्यालय पर जाकर कस्टोडीअन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की ओर कस्टोडीअन के किरायेदारों से मकान खाली करवाए जाने के बारे मे फैली अफवाफ के बारे मे जानकारी हासिल की । कस्टोडीअन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद भाजपा नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की पिछले कुछ दिनों से कस्टोडीअन के किरायेदारों को मकान खाली करवाए जाने का डर बना हुआ है ओर सारे लोगों इसको लेकर परेशान है । उन्होंने कहा की आज उन्होंने इवैक्यूई टेननटमेंट वेलफ़ैर सोसाइटी के साथ कस्टोडीअन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे इसके बारे मे जानकारी ली । युद्धविर सेठी ने कहा की अधिकारियों ने उन्हे भरोसा दिया है की विभाग द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है । उन्होंने कहा की लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है ।
No comments:
Post a Comment