हैन्डीकैप्ट एसोसिएशन की
जिला अनंतनाग की इकाई की प्रधानमंत्री से
अपील , हैन्डीकैप्ट लोगों द्वारा सरकारी
भूमि पर बनाए मकानों को उनके नाम पर पंजीकृत करने की मांग
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
आल जम्मू कश्मीर हैन्डीकैप्ट एसोसिएशन जम्मू कश्मीर की जिला अनंतनाग इकाई के अध्यक्ष जावेद अहमद शेरगुजारी के नेत्रत्व मे आज मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू कश्मीर के हैन्डीकैप्ट लोगों की समस्याओ पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है । पत्रकारों से बात करते हुए आल जम्मू कश्मीर हैन्डीकैप्ट एसोसिएशन जम्मू कश्मीर की जिला अनंतनाग की इकाई के सदस्यों ने कहा की जिन हैन्डीकैप्ट लोगों ने सरकारी भूमि पर आपने घर बनाए है सरकार उस भूमि को उनके नाम पर पंजीकृत करें ताकि जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान मे बिकलांग ओर गरीब लोगों को राहत मिल सके ।
No comments:
Post a Comment