CRPF की 90 वाहिनी ने
जिला अनंतनाग के बिजबेहरा मे वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन , 16 से 20 फरबरी
तक आयोजित होने वाली वॉलीबॉल टूर्नामेंट मे जिले की कई टीमे लेंगी हिस्सा
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
CRPF द्वारा जिला अनंतनाग के बिजबेहरा मे वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन किया गया है । युवाओ को खेलों की ओर आकर्षित करने ओर उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के उदेश्य से CRPF की 90 वाहनी द्वारा 16 से 20 फरबरी तक सिकोप बिजबेहरा मे आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023 मे जिले की कई टीमों भाग ले रही है ओर खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है । इस अवसर पर CRPF के कमंडेट MAM रिज़्वान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत अवाम के साथ बहतर तालमेल स्थापित करने के लिए CRPF द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ओर यह वॉलीबॉल टूर्नामेंट मे उन्ही मे से एक है ।
No comments:
Post a Comment