बीडीसी
हाजिन नजीर अहमद ने अतिक्रमण विरोधी अभियान का किया स्वागत , सरकार से की गरीब
लोगों को अभियान मे छूट देने की मांग
रिपोर्ट: प्रिंस आयज, बांदीपोरा
बीडीसी हाजिन नजीर अहमद ने जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान का स्वागत किया है ओर प्रशासन की इस कार्यवाही को भूमाफिया पर कड़ा प्रहार बताया है । नजीर अहमद ने कहा की जम्मू कश्मीर प्रशासन का अभियान सरकारी भूमि पर अवैध रूप कब्जा जमाए भूमाफिया ओर रसुखदार लोगों के खिलाफ है जिन्होंने कई कनाल सरकारी भूमि पर आपने रसूख के चलते अवैध रूप कब्जा किया हुआ है ओर वह सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है । नजीर अहमद ने जम्मू कश्मीर उपराज्यपाल से इस अभियान मे गरीब लोगों को छूट देने की भी मांग की । उन्होंने कहा की जिन गरीब लोगों ने आपने मकान सरकारी भूमि पर बनाए है सरकार उन्हे इस अभियान मे छूट दे ताकि गरीब लोगों मे बना डर का महोल खत्म हो सके ।
No comments:
Post a Comment