विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने राजभवन जम्मू के सामने किया प्रदर्शन , उपराज्यपाल प्रशासन से की महाशिवरात्रि पर बिना शर्त के रुका वेतन जारी करने की मांग
पीएम पैकेज के तहत कश्मीर घाटी मे कार्यरत विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का प्रदर्शन आज भी जारी रहा । पिछले 284 दिनों से आपना स्थानांतरण घाटी से बाहर सुरक्षित जगह मे करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने आज राजभवन जम्मू के सामने भगवान शिव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया ओर आपनी जायज मांगों को दोहराया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने उपराज्यपाल प्रशासन से महाशिवरात्रि पर उनकी जान की सुरक्षा ओर उनके रुके वेतन को बिना किसी शर्त के जारी कर उन्हे शिवरात्रि का उपहार देने की मांग की । कर्मचारियों ने कहा कि वे पिछले 284 दिनों से वेतन के बिना हैं, जिसके कारण उनके परिवारों को आर्थिक रूप से भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की जब तक सरकार कश्मीर मे उनके लिए सुरक्षित माहोल तयार नहीं करती तब तक उनका स्थानांतरण जम्मू मे किया जाए ।
No comments:
Post a Comment