जिला विकास आयुक्त कुलगाम ने वेसु कॉलोनी का किया दौरा - 24x7 News Jammu

top News

Friday, February 17, 2023

जिला विकास आयुक्त कुलगाम ने वेसु कॉलोनी का किया दौरा

जिला विकास आयुक्त कुलगाम ने वेसु कॉलोनी का किया दौरा, महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की

रिपोर्ट: आशिक अली, कुलगाम

(Click On Image For Full Video)


जिला विकास आयुक्त कुलगाम डॉ. बिलाल-मोही-उद-दीन-भट ने आज महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष पर की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए वेसु कॉलोनी का दौरा किया ओर वहा पर शिवरात्रि के त्योहार के लिए फिशरी ,हॉर्टिकल्चर ओर अन्य विभागों द्वारा लगाए गए सेल काउंटरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विकास आयुक्त कुलगाम ने अधिकारियों को शिवरात्रि के त्योहार पर लोगों को ताजा फल ,सब्जियों सहित खाद्य समग्री को किफायती धामों पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । आपने दौरे के दौरान उन्होंने JKPCC द्वारा बनाए जा रहे ट्रांजिट आवास के निर्माण की गति और प्रगति का भी जायजा लिया। जिला विकास आयुक्त कुलगाम डॉ. बिलाल-मोही-उद-दीन-भट के इस दौर मे SSP कुलगाम सहित  कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Pages