जिला बांदीपोरा के
सुंबल मे पुलिस ने किया थाना दिवस का आयोजन, सुंबल को नशा मुक्त बनाने के लिए
लोगों से पुलिस का सहयोग करने का किया आग्रह
रिपोर्ट: प्रिंस आयज, बांदीपोरा
जिला बांदीपोरा के सुंबल मे पुलिस ने थाना दिवस का आयोजन किया। सुंबल पुलिस द्वारा आयोजित किए गए थाना दिवस कार्यक्रम मे DYSP बांदीपोरा जफर अहमद, SDPO सुंबल आबिद राशिद मीर, SHO सुंबल मकसूद उल हसन सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों , दुकानदरों ओर स्थानीय लोगों के साथ म्युनिसिपल कमेटी सुंबल के पूर्व चेयरमैन जहांगीर अहमद ओर व्यापार मण्डल सुंबल के अध्यक्ष नजीर अहमद ने भाग लिया । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की ओर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद उनके हल के लिए सभी मुद्दों को उच्चाधिकारियों तक पहुँचने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुंबल को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का भी आग्रह किया ।
No comments:
Post a Comment