जिला बांदीपोरा के सुंबल मे पुलिस ने किया थाना दिवस का आयोजन - 24x7 News Jammu

top News

Thursday, February 23, 2023

जिला बांदीपोरा के सुंबल मे पुलिस ने किया थाना दिवस का आयोजन

जिला बांदीपोरा के सुंबल मे पुलिस ने किया थाना दिवस का आयोजन, सुंबल को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों से पुलिस का सहयोग करने का किया आग्रह

रिपोर्ट: प्रिंस आयज, बांदीपोरा 

(Click On Image For Full Video)


जिला बांदीपोरा के  सुंबल मे पुलिस ने थाना दिवस का आयोजन किया। सुंबल पुलिस द्वारा आयोजित किए गए थाना दिवस कार्यक्रम मे DYSP बांदीपोरा जफर अहमद, SDPO  सुंबल आबिद राशिद मीर, SHO  सुंबल मकसूद उल हसन  सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों , दुकानदरों ओर स्थानीय लोगों के साथ म्युनिसिपल कमेटी सुंबल के पूर्व चेयरमैन जहांगीर अहमद  ओर व्यापार मण्डल सुंबल के अध्यक्ष नजीर अहमद ने भाग लिया । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की ओर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद  उनके हल के लिए सभी मुद्दों को उच्चाधिकारियों तक पहुँचने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुंबल को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का भी आग्रह किया ।

No comments:

Post a Comment

Pages