कुलगाम के दमहाल
हंजीपोरा में हुए भूस्खलन से कई मकान ओर दुकानें हुई क्षतिग्रस्त, पूर्व मंत्री
सकीना ईटो ने प्रशासन से की प्रभावित परिवारों तत्काल राहत देने की मांग
रिपोर्ट: आशिक अली, कुलगाम
दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा के नूराबाद इलाके में हुए भूस्खलन से एक आवासीय मकान और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। जानकारी के मुताबिक भूस्खलन की चपेट मे आने से स्थानीय निवासी अहमद हाजम और अब्दुल मजीद हाजम की लगभग तीन से पांच दुकानों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने भी हादसे की खबर लगते ही बचाव कार्यों को शुरू कर दिया है ओर इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है । वही इसको लेकर नेशनल कांफ्रेंस की नेता ओर पूर्व मंत्री सकीना ईटो ने प्रशासन से इस हादसे के पीड़ितों को तत्काल राहत देने ओर उनके हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम को घटनास्थल पर भेजने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन से मांग की है । सकीना ईटो ने कहा की प्रशासन जल्द नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को उनके उहए नुकसान का मुआवजा जारी करे ।
No comments:
Post a Comment