SSP सांबा बेनाम तोश
की अध्यक्षता मे सांबा मे हुई एंटी-ड्रग्स पुलिस यूथ मीटिंग, SSP सांबा ने युवाओं से सांबा जिले को नशा मुक्त करने के अभियान मे भागीदारी
का किया आग्रह
रिपोर्ट: अभिषेक बडियाल, सांबा
SSP सांबा बेनाम तोश की अध्यक्षता मे आज जिला सांबा मे एंटी-नारकोटिक्स/एंटी-ड्रग्स को लेकर पुलिस यूथ मीटिंग का आजोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या मे जिला सांबा के विभिन्न गांवों के लोगों ओर युवाओं के साथ पुलिस के अधिकारियों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया। इस अवसर पर SSP सांबा ने युवाओ को नशे से दूर रहने का आग्रह करते हुए उन्हे नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान मे सहयोग करने की अपील की । SSP सांबा बेनाम तोश ने कहा की सांबा पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अपनी रणनीति के तहत के स्थानीय ओर अन्तर्राज्य गिरोह को काबू किया गया है । उन्होंने कहा की स्थानीय युवा जिला सांबा को नशा मुक्त करने के पुलिस के नशा विरोधी अभियान मे बड़ी भागीदारी निभा सकते है । इस अवसर पर मीटिंग मे भाग लेने वाले युवाओ ने सांबा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की ओर पुलिस को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
No comments:
Post a Comment