महाशिवरात्रि
पर्व पर जम्मू के मंदिरों में जोरों पर तैयारियां, रंग विरंगे पंडालों ओर फूलों से
सजाया गया रणवेश्वर मंदिर
कल महाशिवरात्रि का पर्व है ओर दुनिया भर मे शिव भक्त शिवरात्रि पर्व को मनाने के लिए हर्षोउल्हास के साथ भगवान शिव की पूजा की त्यारीयों मे लगे हुए है । आपको बतादे की फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना की जाती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ओर माता पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे। इस दिन भगवान शिव ओर माता पार्वती की पूजा का विशेष लाभ मिलता है। महाशिवरात्रि को लेकर जम्मू कश्मीर मे भी त्यारीय जोरों पर है मंदिरों को सजाया गया है ओर शिव मंदिरों मे पूजा का आयोजन किया जा रहा है । मंदिरों के शाहर के जम्मू मे स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर रणवेश्वर मंदिर को रंग विरंगे पंडालों ओर फूलों से सजाया गया है । ओर महाशिवरात्रि पर्व मंदिर मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई त्यारीयों को किया गया है ।इसपर हमारी टीम से बात करते हुए धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रधान अजय गंडोत्रा इसकी जानकारी दी ।
वही महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा अर्चना को लेकर बाजारों मे फूलों की मांग बड़ गई है ओर बाजर मे कई रंगों ओर किस्मों के फूल उपलव्ध है । लोग महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की पूजा अर्चना मे इस्तेमाल होने वाले विल्व पत्र , आक दातुरा ओर विशेष पूजा सामग्री की भी खरिधारी मे लगे है । शिवरात्रि पर फूल विक्रेताओं के चहरे पर भी रौनक देखि जारही है ओर उन्हे इस वर्ष पहले से अधिक फूलों की विक्री की उमीद बनी हुई है ।
No comments:
Post a Comment