स्थानीय
लोगों ने की सांबा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन स्टॉप बहाल करने की मांग, पिछले चार
सालों से ट्रेन नहीं रुकने से वीरान पड़ा है सांबा रेलवे स्टेशन
रिपोर्ट: धीरज शर्मा, सांबा
सांबा का रेलवे स्टेशन इन दिनों वीरान पड़ा ओर इसका कारण है यहा पर ट्रेनों का नहीं रुकना । स्थानीय लोगों के मुताबिक सांबा रेलवे स्टेशन पर पहले ट्रेन का स्टॉप हुआ करता था । पर करोना काल मे इस स्टॉप को हटा दिया गया जिसके कारण पिछले चार वर्षों से इस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है ओर इसके आसपास के क्षेत्रों मे काम करने वाले लोगों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा । लोगों ने सरकार से सांबा सांबा का रेलवे स्टेशन पर फिर से ट्रेन रोकने की मांग करते हुए कहा की करोना मे इस स्टेशन पर ट्रेन स्टॉप को हटाया गया था उन्होंने कहा की सारे देश से करोना दिशानिर्देशों को हटा दिया गया है तो सांबा स्टेशन पर भी ट्रेन स्टाप को बहाल किया जाना चाहिए । ताकि सांबा के लोगों को रेल सेवा का लाभ मिल सके ओर स्टेशन पर काम करने वाले लोगों के लिए आमदनी का साधन बन सकें ।
No comments:
Post a Comment