अनंतनाग में पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदलने का लोगों ने विरोध किया, स्थानीय लोगों ने कहा जनता के पैसे को बरवाद कर रहा बिजली विभाग
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
जम्मू कश्मीर मे बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी जिसके चलते विभाग के कर्मचारियों को कई जगह इसके लिए लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है । कश्मीर संभाग के जिला अनंतनाग मे भी इन दिनों स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम जोरों पर है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटर को पैसे की बरवादी बताया है ओर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इसकी जांच करवाने की मांग की है । स्थानीय लोगों ने कहा की एक वर्ष के वीतर यह तीसरा मौका है जब बिजली विभाग द्वारा मीटरों को बदला गया है । लोगों ने कहा की अभी कुछ महीने पहले ही नए मीटर लगाए गये थे लेकिन विभाग द्वारा आब उन्हे उतार कर स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे है जो सीधे तौर पर जनता के पैसे की बरवादी है ।
No comments:
Post a Comment