भारतीय
जनता पार्टी ने जिला कुलगाम के बेहिबाग इलाके मे आयोजित किया कार्यकर्ता सम्मेलन,
नेता मंजूर कुलगामी ने कार्यकर्ताओं से की आगामी चुनावों के लिए तयार रहने की अपील
रिपोर्ट: आशिक अली, कुलगाम
जम्मू कश्मीर मे भारतीय जनता पार्टी चुनावों के लिए पूरी तरह से तयार है यह कहना है जिला कुलगाम से भाजपा नेता ओर जिला महमन्त्री मंजूर कुलगामी का । जिला कुलगाम के बेहिबाग इलाके मे आयोजित किए गए कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता मंजूर कुलगामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेत्रत्व मे प्रशासन बहुत अच्छा काम कर है । लेकिन उनका मानना है की लोकतंत्र मे लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार ही लोगों के हितों को सही तौर पर समझ सकती है । मंजूर कुलगामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर मे चुनावों के लिए पूरी तरह तयार है ओर हमे पूरा जकीं है की जम्मू कश्मीर मे अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी । उन्होंने कहा की प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनते है लोगों के सभी मुद्दों का समाधान होगा । इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला महासचिव कुलगाम महबूबा अख्तर सहित अन्य नेता ओर पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस सम्मेलन मे भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment