शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन - 24x7 News Jammu

top News

Friday, March 3, 2023

शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, डीआईजी शक्ति पाठक ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट: अभिषेक बडियाल, सांबा

(Click On Image For Full Video)


शहीद पुलिसकर्मियों की याद में सांबा पुलिस द्वारा आयोजित की गई टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ । टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर डीआईजी शक्ति पाठक मुखायतिथी थे । आज के मैच स्वांखा मोड़ क्रिकेट क्लब ओर चदवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमे दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बड़िया खेल का प्रदर्शन किया । आज हुए मुख्य मुकाबले मे चदवा क्रिकेट क्लब खिलाड़ियों आपने बहतर प्रदर्शन के बाद ने जीत हासिल कर टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की  ट्रॉफी अपने नाम कर ली । टूर्नामेंट के समापन पर डीआईजी शक्ति पाठक ने आज के मैच मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ओर विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया ओर उन्हे जीत की मुबारकबाद दी ।

No comments:

Post a Comment

Pages