खेल गतिविधियों में
युवाओं की भागीदारी जम्मू-कश्मीर में प्रगति, सामान्य स्थिति का
संकेत, IG CRPF कश्मीर ने कहा
शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के लिए CRPF का सहयोग करे युवा
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
CRPF कश्मीर सेक्टर के महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) एम एस भाटिया ने खेल गतिविधियों में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी को "जम्मू कश्मीर में प्रगति और सामान्य स्थिति का संकेत" बताया है। जिला अनंतनाग के बिजबेहरा मे CRPF की 90 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई वॉलीबाल टूर्नामेंट 2023 के समापन समारोह मे भाग लेने पहुंचे CRPF के IG (ऑपरेशंस) कश्मीर एम एस भाटिया ने कहा की "मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अपील करता हूं कि वे खुद को खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मुख्यधारा आदि में व्यस्त रखें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं। आगे उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं की खेल गतिविधियों में भागीदारी सामान्य स्थिति और प्रगति का संकेत है । CRPF महानिरीक्षक (ऑपरेशंस) कश्मीर ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं और बुजुर्गों से शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के निर्माण में CRPF का सहयोग करने की भी अपील की।
No comments:
Post a Comment