17 से 20 फरबरी तक पीरखों मे आयोजित होगा शिवरात्रि मेला - 24x7 News Jammu

top News

Monday, February 13, 2023

17 से 20 फरबरी तक पीरखों मे आयोजित होगा शिवरात्रि मेला

17 से 20 फरबरी तक पीरखों मे आयोजित होगा शिवरात्रि मेला, धार्मिक ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भंडारा ओर दंगल का भी मेले मे होगा आयोजन

(Click On Image For Full Video)



महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर जम्मू के प्राचीन शिवधाम  पीरखों मे हर वर्ष की तरह 4 दिवसीय शिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है । इसकी जानकारी आज पीरखों मंदिर मे आयोजित की गई एक बैठक मे दी गई । शिवरात्रि मेला के आयोजन आयोजन को लेकर हुई इस बैठक मे पीरखों मंदिर के महंत राजिंदर नाथ , जम्मू के मेयर राजिंदर शर्मा , पर्यटन विभाग की जॉइन्ट डायरेक्टर सुनैना शर्मा मेहता सहित प्रशासन के कई अधिकारियों ने भाग लिया ओर शिवरात्रि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुबिधा के लिए किए जाने वाले इंतेज़ामों की समीक्षा की । इस अवसर पर जम्मू के मेयर राजिंदर शर्मा ने 17 से 20 फरबरी तक आयोजित किए जाने वाले शिवरात्रि मेले के बारे मे जानकारी दी ।

No comments:

Post a Comment

Pages