दूधगंगा क्षेत्र मे लोगों ने अतिक्रमण
विरोधी अभियान के विरोध में किया प्रदर्शन , उप महापौर परवेज कादरी SMC कमिश्नर पर लगया धारा 40 के उल्लंघन का आरोप
रिपोर्ट: फ़िरदौस खान, श्रीनगर
सरकारी भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का प्रशासन का अभियान जारी ओर इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लोगों के विरोध को भी देखा जा रहा है पर प्रशासन की कार्यवाही जारी है । इस अभियान के दौरान जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हजारों कनाल सरकारी भूमि को अतिक्रमणकारियों से खाली करवाया ओर कई रसुखदार ओर राजनीति से जुड़े लोगों के साथ कई पूर्व मंत्रियों ओर विधायकों द्वारा आवेध तौर पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर किए गए निर्माण को भी ध्वस्त किया है । अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत आज प्रशासन ने श्रीनगर जिले मे दूधगंगा क्षेत्र मे दूध गंगा नहर पर हुए आवेध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जिसके विरोध मे बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों सड़कों पर उतर आए ओर प्रशासन पर गरीब लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हे परेशान करने का आरोप लगाया, वही दूध गंगा नहर पर हुए आवेध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर नगर निगम श्रीनगर के उप महापौर परवेज कादरी ने इसको लेकर श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर पर सीधे तौर पर धारा 40 का उलँगन करने का आरोप लगाया । परवेज कादरी ने कहा दूधगंगा क्षेत्र श्रीनगर नगर निगम के अधीन आता है ओर निगम के अधीन आने वाले किसी भी क्षेत्र मे कोई भी कार्यवाही से पहले काउन्सल की बैठक मे मंजूरी लेनी होती है पर श्रीनगर नगर निगम के कमिश्नर ने ऐसा नहीं किया जो सीधे तौर पर धारा 40 का उल्लंघन है ।
No comments:
Post a Comment