अनंतनाग के हट्टीगाम श्रीगुफवारा मे एक काउशेड मे लगी भीषण आग - 24x7 News Jammu

top News

Wednesday, February 15, 2023

अनंतनाग के हट्टीगाम श्रीगुफवारा मे एक काउशेड मे लगी भीषण आग

अनंतनाग के हट्टीगाम श्रीगुफवारा मे एक काउशेड मे लगी भीषण आग, दमकल कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मच्छकत के बाद आग पर पाया काबू

रिपोर्ट: वारिस शाह, अनंतनाग

(Click On Image For Full Video)


जिला अनंतनाग के हट्टीगाम श्रीगुफवारा मे एक काउशेड मे आग लगने का मामला सामने आया है । रेपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद अशरफ इटू पुत्र मोहम्मद इब्राहिम इटू और मोहम्मद यूसुफ इत्तू पुत्र मोहम्मद अनवर इत्तू निवासी हट्टीगाम श्रीगुफवारा के काउशेड मे रहस्यमय परिस्थितियों मे आग लग गई जिसके बाद सारे इलाके मे अफरातफरी का महोल बन गया ओर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी । आग की खबर लगते की मोके पर पहुंचे पुलिस ओर दमकल कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया ओर काउशेड मे लगी भीषण आग पर कड़ी मच्छकत के बाद काबू । वही इस आग की घटना मे हुए नुकसान का पता नहीं चल सका है ।

No comments:

Post a Comment

Pages