डीसी अनंतनाग
ने मार्शल आर्ट खिलाड़ी हनाया निसार को किया सम्मानित, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल
पुरस्कार विजेता है मार्शल आर्ट खिलाड़ी हनाया निसार
रिपोर्ट: शाहनवाज़ अहमद, अनंतनाग
जिला विकास आयुक्त अनंतनाग डॉ बशारत कयूम ने आज मार्शल आर्ट खिलाड़ी हनाया निसार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया। अनंतनाग मे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता हनाया निसार को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम मे जिला विकास आयुक्त अनंतनाग डॉ बशारत कयूम ने कहा हनाया निसार ने जिला अनंतनाग ही नहीं पूरे UT के साथ देश का नाम रोशन किया है ओर यह हमारे लिए गर्व की बात है । आपको बतादे की हनाया निसार एक मार्शल आर्ट की खिलाड़ी है ओर यह मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं ओर भारत सरकार ने उन्हे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है ।
No comments:
Post a Comment