आल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस ने आयोजित किया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन - 24x7 News Jammu

top News

Wednesday, February 15, 2023

आल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस ने आयोजित किया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन

आल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस ने आयोजित किया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन, अनिल शर्मा ने कहा लोगों को जागरूक करने के लिए चलाएंगे अभियान

(Click On Image For Full Video)



आल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस ने आज जम्मू मे एक दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया । इस सम्मेलन मे जम्मू के साथ कश्मीर संभाग के पंचायत प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया । इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए आल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा की वह आने वाले दिनों मे पूरे प्रदेश मे जागरूकता अभियान शुरू करेंगे । उन्होंने कहा की जागरूकता अभियान इसी महीने के आखिरी दिनों मे कश्मीर से शुरू होगा ओर प्रदेश के सभी जिलों मे जाकर आल जम्मू कश्मीर पंचायत कांफ्रेंस लोगों को पंचायतों को सशक्त करने ओर युवाओ मे बड़ रही बेरोजगारी को लेकर जागरूक करेगी ।

No comments:

Post a Comment

Pages