सकीना इत्तों ने कुलगाम मे नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक - 24x7 News Jammu

top News

Wednesday, February 15, 2023

सकीना इत्तों ने कुलगाम मे नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

सकीना इत्तों ने कुलगाम मे नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक,   गुलाम अहमद शाह को सर्वसम्मति से चुना गया  जिला कुलगाम का अध्यक्ष

रिपोर्ट: आशिक अली, कुलगाम

(Click On Image For Full Video)


नेशनल कांफ्रेंस ने आज जिला कुलगाम मे एक एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। चवलगाव रेस्ट हाउस मे आयोजित हुई इस बैठक  की अध्यक्षता नेशनल कांफ्रेंस की प्रदेश सचिव सकीना इत्तों ने की । बैठक मे नेशनल कांफ्रेस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ओर नेता फिरोज अहमद शाह के साथ बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ओर मजुदा राजनीतिक हलातों पर चर्चा की । इस बैठक मे नेशनल कांफ्रेंस कुलगाम के जिलाध्यक्ष का चुनाव भी कराया गया जिसमे गुलाम अहमद शाह को सर्वसम्मति से जिला कुलगाम का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर सकीना इत्तों ने कार्यकर्ताओ को जमीनी सतह पर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया ओर दावा करते हुए कहा की आगामी चुनावों मे नेशनल कांफ्रेंस भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी ।

No comments:

Post a Comment

Pages