सांबा नगर
परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में सफल रही भाजपा, पवन कोहली ने 17 मे से 11 वोट
लेकर अविश्वास
प्रस्ताव मे हासिल की जीत
रिपोर्ट: अभिषेक बडियाल, सांबा
सांबा नगर परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में भाजपा एकबार फिर सफल रही है। भाजपा नेता ओर नगर परिषद सांबा के अध्यक्ष पवन कोहली ने 17 मे से 11 वोट लेकर एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव मे जीत हासिल की है । कठुआ मे नगर परिषद गवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सांबा मे आपनी रणनीति मे बदलाव करते हुए सभी निर्दलीय पार्षदों से अकेले-अकेले में मुलाकात कर उन्हे भाजपा नेता ओर नगर परिषद सांबा के अध्यक्ष पवन कोहली के पक्ष मे वोट करने के लिए राजी किया । आपको बतादे की 17 पार्षदों वाली नगर परिषद सांबा मे यह तीसरी बार है जब अध्यक्ष पवन कोहली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है ओर वह तीसरी बार फिर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए हैं।
No comments:
Post a Comment