पीने के
पानी की किल्लत से जूझ रहे है सांबा की ठलोरा लोरा मंडी के लोग, पिछले 10 दिनों से ठप है पीने के पानी की सप्लाई, गहरी नींद मे जलशक्ति
विभाग
रिपोर्ट: अभिषेक बडियाल, सांबा
सांबा की वार्ड नंबर 15 की थलोरा मंडी के लोग पिछले 10 दिनों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे है ओर उन्होंने जिला विकास आयुक्त सांबा से मामले मे हस्तक्षेप की मांग की है । जानकारी के मुताबिक नगर परिषद सांबा के अधीन आने वाली ठलोरा मंडी में तकनिकी खराबी के चलते पिछले 10 दिनों से पिने के पानी की सप्लाई ठप है ओर जलशक्ति विभाग द्वारा इस समस्या का समाधान करने की दिशा मे कोई कदम नहीं उठाया गया है । जिसको लेकर स्थानीय लोगों मे काफी रोष है । लोगों ने जिला विकास आयुक्त सांबा से आग्रह किया है की जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की । लोगों ने कहा की अगर जल्द विभाग पानी की सप्लाई सुचारु नहीं करता तो वह इसके विरोध मे जलशक्ति विभाग का गेराव करेंगे ।
No comments:
Post a Comment